शाहबाद: सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की अध्यक्षता में हुआ पीडीए के कार्यक्रम का आयोजन
July 12, 2025
शाहबाद। शनिवार को ग्राम किरा में सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की अध्यक्षता में पी डी ए पंचायत संपन्न हुई सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने पंचायत में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के निर्देश पर गांव गांव नगर नगर पी डी ए की पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम किरा में भी पी डी ए के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत का संचालन बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सागर किया इस दौरान राम बहादुर सागर ने बताया की सांसद मोहिबुल्लाह नदवी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे किसी भी समय आसानी से उनसे संपर्क किया जा सकता है।साथी पीडीएफ पंचायत में नरेश यादव, इकराम हुसैन मोज्जम खा महबूब अली पाशा आदि मौजूद रहे।