लखनऊः एसएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बीकेटी लखनऊ में आयोजित हुआ पौधरोपण कार्यक्रम! छात्र-छात्राओं ने लगायें पेड़,सभी को करना चाहिए पौधारोपण
July 12, 2025
लखनऊ। एसव एसव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत एसव एसव इंटरनेशनल स्कूल, लखनऊ एवं एसव एसव पब्लिक स्कूल, हेमी, बी के टी में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विषय मुख्यतः पर्यावरण को हरा भरा बनाना एवं एवं बच्चों को पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों का महत्व के बारे में बताना था साथ ही साथ इस कार्यक्रम को एक पेड़ माँ के नाम के रूप में भी मनाया गया ताकि जिस प्रकार हम अपने परिवार को हमेशा स्वस्थ रखना चाहते हैं उसी प्रकार से बच्चों के द्वारा रोपित किए गए पौधों को भी जीवित एवं स्वस्थ रखा जा सके उक्त कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रवीण सिंह चैहान उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों को पेड़ लगाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प दिलवाया। इस कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों की प्रधानाचार्या चन्द्रकांति शर्मा एवं प्रिया उपाध्याय जी समेत छात्र छात्राएँ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे ।