बलिया। बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से एक 55 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से झुलसा। आस-पास के लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी वकील कुरैशी नगर पंचायत के तिलकारी में खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच गरज चमक के साथ तेज बारिश हो रही थी। अचानक आकाशीय बिजली से वकील कुरेशी खेत में ही गंभीर रूप से झुलस गया। आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।