बलिया। नगरा नगर पंचायत में आबादी व गड़ही की भूमि को कूटरचना कर अपने नाम कराकर बिक्री किए जाने के मामले में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी पियूष मोर्डिया ने आरोपियों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों की सूची बनाकर भू माफिया में चिन्हित कराते हुए उनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई कराने का निर्देश पुलिस अधीक्षक बलिया को दिया है।
उन्होंने उक्त कार्रवाई को लेकर सात दिनों में आख्या उपलब्ध कराने को कहा है। पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आवेदक त्रिलोकीनाथ एडवोकेट, भाजपा कार्यकर्ता ग्राम मुंडेरा थाना रसड़ा के संलग्न शिकायती पत्र का अवलोकन करें। जिसमें विपक्षी इश्तेयाक, कुर्शेद अनवर, मो. हामिद, मो. मुसरफ आदि निवासीगण नगरा जनपद द्वारा सरकारी, आबादी, पोखरे, गड़ही आदि सात बीघा जमीन पर फर्जी तरीके से नाम चढ़वा कर बिक्री किए जाने के आरोप में एक अप्रैल 2025 को थाना नगरा पर पंजीकृत मुकदमा के विवेचक व थानाध्यक्ष आरोपियों से मिले होने के कारण इनसे न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। विवेचना किसी दूसरे थाने से निष्पक्षतापूर्ण कराकर विवेचना यथाशीघ्र निस्तारित कराए जाने तथा आरोपियों के बैंक खातों को तत्काल सीज कर सम्पूर्ण प्रापर्टी कुर्क करके एंटी भूमाफिया और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई व गिरफ्तार कराए जाने का अनुरोध किया गया है।