उन्नाव। जिले की तहसील, बांगरमऊ में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक श्रीकान्त कटियार की उपस्थिति में जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुसिल अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बांगरमऊ, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 96, गृह विभाग की 16, समाज कल्याण विभाग की 19, विकास विभाग की 9, चकबन्दी विभाग की 20, खाद्य एवं रसद विभाग की 10 सहित अन्य विभागों की 26 शिकायतों,समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 196 शिकायतें प्राप्त हुईं।
जिनमें से 28 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।इस अवसर पर डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के दौरान जो भी असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होते हैं, अधिकारी गण उन्हे अच्छे से पढ़े और तदोपरान्त गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। तहसील परिसर में संबंधित विभागों द्वारा पोषण, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्रीध्किसान कार्ड, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं स्वास्थय के कैंप लगाकर जनसमुदाय को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा जरूरतमन्दों को आवश्यक दवाओं का वितरण कराया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत कु0 अंशिका गुप्ता, कु0 बुशरा एवं कु0 वैष्णनवी को प्रति लाभार्थी को रुपये 7000-7000 का डेमो चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अंतर्गत कु0 काजल, कु0 सिमरन, कु0 सुनैना एवं कु0 शिवानी को रू0 2500-2500 के डेमो चेक प्रदान किये गये। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों द्वारा निकाली गई रैली को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कृषि विभाग द्वारा 8 किसानों को उड़द, मूंग एवं तिल के बीजो, जिला पूर्ति कार्यालय के सहयोग से पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत तहसील परिसर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जन सामान्य को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहसील परिसर में स्थापित किए गए वाटर कूलर का जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया साथ ही जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा उप जिलाधिकारी बांगरमऊ को बाढ़ से संबंधित दिशा निर्देश प्रदान किए गए।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) सुशील कुमार गोंड, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जे0आर0 सिंह, उप निदेशक कृषि रविचन्द्र प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रकाश पाण्डे, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आकांक्षा दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, जिला कृषि अधिकारी शशांक, उपायुक्त उद्योग करूणा राय, जिला मत्स्य अधिकारी बी0के0 दुबे, एस0ओ0सी0 डाॅ0 सुरेश सागर, जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ शुभम यादव, तहसीलदार बांगरमऊ साक्षी राय एवं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चैरसिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।