मिर्जापुर: स्वयंसेवकों ने खेलकूद के साथ वार्षिक योजना बनाई, संघ गुरु पूर्णिमा पर चर्चा
July 05, 2025
चुनार/मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नरायनपुर इकाई ने शनिवार को कैलहट स्थित बड़े हनुमान गढ़ी मंदिर में शनिवार को वन विहार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इसी दौरान संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया। वक्ता विंध्याचल के विभाग प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि वन विहार कार्यक्रम से स्वयंसेवकों में पूरे वर्ष काम करने की ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने छत्रपति शिवाजी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने वनवासी क्षेत्रों में जाकर अपनी सेना का निर्माण किया। वनवासियों के साथ मिलकर मुगलों से युद्ध कर विजय प्राप्त की। व्यक्ति नहीं, संगठन श्रेष्ठ होता है और संगठन से राष्ट्र श्रेष्ठ बनता है। अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में भेदभाव मिटाने और एकजुटता बढ़ाने में मदद करते हैं। उन्होंने संगठित होने की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि संगठन में शक्ति होती है। कार्यक्रम के दौरान बृक्षारोपण किया गया। संघ गुरु पूर्णिमा पर चर्चा,वार्षिक कार्य योजना के साथ संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों को सफल बनाने की योजना बनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रणव चेतन महाराज एवं संचालन प्रिंस ने किया। इस दौरान विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद,जिला संघ चालक गौतम,राम बालक, जगदीश,गोविंद,रामशकल,दिनेश सिंह,डा. शशांक,अनमोल सिंह,संजय भाई पटेल,आलोक सिंह, राम सिंह,अमित,अवनींद्र,हरिशंकर सिंह,राकेश श्रीवास्तव, आदित्य,अशोक समेत कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।