उन्नाव। बिहार राज्य के गया जिले में महाबोधि मंदिर (बोधगया) में अन्य संप्रदाय के लोगों के शामिल होने से आपत्ति जताते हुए शनिवार को भीम आर्मी, जयभीम संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि तथागत गौतम बुद्ध की अंतरराष्ट्रीय धरोहर कई सदियों पुरानी है उसे तथागत गौतम बुद्ध की विचारधारा के विरोधी लोग बौद्ध गया की समिति में सदस्य बने हैं और काफी दिनों से मठ पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा है भीम आर्मी, जय भीम संगठन के द्वारा बिहार के बोधगया में तथागत बुद्ध की धरोहर को मुक्ति के लिए चल रहे आंदोलन में चर्चा की है और यह निर्णय लिया है सभी राज्यों के सभी जिलों में तथागत बुद्ध की अंतरराष्ट्रीय धरोहर को कब्जा मुक्त कराने और बौद्ध गया कि कमेटी से अबौद्ध को तत्काल निकालने और बौद्ध अनुयायियों को बने रहने के लिए सभी मुख्यालयो पर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापनों स्वीकार करे
मौजूद रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल जी महेश चैधरी लखनऊ मण्डल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र हरदोई जिला अध्यक्ष प्रेम चंद्र जी डॉ शिव शंकर गौतम सोनू गौतम धीरज राजपूत सूरज कनोजिया उन्नाव ब्लॉक अध्यक्ष सुनील गौतम रायबरेली जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य जिला अधिकारी को भारी संख्या में भीम आर्मी जय भीम संगठन के लोगों ने ज्ञापन सौंपा।