लखनऊ: आशियाना में बंद मकान का ताला तोड बाथरूम की फिटिंग सहित इम्पोर्टेड क्रॉकरी और म्यूजिक सिस्टम चोरी
July 03, 2025
लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रजनीखण्ड निवासी गौरव सिन्हा के अनुसार बीती 30 जून सोमवार रात्रि चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने बाथरूम की फिटिंग सहित इम्पोर्टेड क्रॉकरी और म्यूजिक सिस्टम चोरी कर फरार हो गए।जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल नंबर पर जानकारी दे स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत की। वहीं पीड़ित का कहना था कि आशियाना थाना इलाके में बांग्लादेशी कबाड़ियों और चोरों का आतंक व्याप्त है। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।