लखनऊ: एक्सिस बैंक के रिकवरी एजेंट ने की आत्महत्या, शव पंखे से लटका मिला
July 03, 2025
लखनऊ। लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक के एक रिकवरी एजेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बता दें कि मृतक की पहचान उन्नाव जिले के गंगा खेड़ा निवासी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह (24) के रूप में हुई है, जो लखनऊ में अपने मामा राम प्रकाश यादव के घर पर रह रहा था. यह घटना बिजनौर के अयोध्यापुरी स्थित मकान के पहले तल पर उनके कमरे में हुई। वहीं जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम ज्ञानेंद्र ने खाना खाया और सोने के लिए अपने कमरे में चला गया. गुरुवार की सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला, तो मामा राम प्रकाश यादव ने उसे आवाज दी। दरवाजा अंदर से बंद था और कई बार आवाज देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. अनहोनी की आशंका पर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा, तो ज्ञानेंद्र पंखे के हुक से बेडशीट के सहारे लटका हुआ मिला.सूचना मिलने पर बिजनौर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। वहीं प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।