लखनऊ: बाजार से घर लौट रही महिला का चेन अंगूठी चोरी
July 03, 2025
लखनऊ । आलमबाग क्षेत्र में रहने वाली एक महिला तीन दिन पूर्व खरीदारी कर ई रिक्शा से घर लौटते समय बीच रास्ते में पहने हुए चेन और अंगूठी चोरी हो गया जिसकी जानकारी महिला को घर पहुंचने पर हुई ।पीड़िता ने आलमबाग थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग क्षेत्र आनंदनगर निवासी सीता शर्मा पत्नी रामचन्द्र शर्मा के अनुसार वह बीते 30 जून की शाम आलमबाग चन्दर नगर बाजार खरीदारी करने गई हुई थी ।खरीदारी कर वह ऑटो रिक्शा से अपने घर वापस जा रही थी उस दौरान रिक्शे में उनके अलावा चन्दर नगर से ही दो अन्य सवारी भी बैठी हुई थी। जब वह ऑटो से उतर अपने घर पहुंची तो देखा कि गले से सोने की चेन व अंगूठी गायब थी जिसकी शिकायत पीड़िता ने आलमबाग थाने पहुंचकर की आरोप है कि रिक्शे पर दोनों युवकों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है।फिलहाल पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज आधार पर शातिरों की तलाश में जुटी है।