लखनऊः इटौंजा स्तिथि डीपीएस एकेडमी विद्यालय में ओरिएंटेशन डे का सफल आयोजन हुआ
July 12, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के इटौंजा में डीपीएस विद्यालय की प्रबंधिका शैल सिंह जी ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान शैल सिंह जी ने अपने संबोधन में माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में पहला कदम रखा है। आज आपके माध्यम से हम और हमारे टीचर्स आपके छोटे्छोटे नौनिहालों को ज्ञान व अच्छाइयों से सुसज्जित कर समाज में सही मार्गदर्शन की ओर प्रेरित करेंगे...मां ही बच्चे की प्रथम शिक्षिका होती है,जो बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए नैतिकता एवं कर्तव्य का बोध कराती है,जिससे वह भविष्य में एक अच्छा व्यक्ति बन के समाज का कुशल नेतृत्व कर सके। मां अपने आप में संपूर्ण पाठशाला है। तथा जीवन में त्याग और समर्पण का अद्भुत उदाहरण है। मां एक ऐसी कुंजी है, जो सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है, और किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए सदैव समर्पित रहती है। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों की रूपरेखा तैयार करने में विद्यालय के सभी अध्यापकों का विशेष योगदान रहता है। हम सभी का आभार व्यक्त करते है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीता चक्रवर्ती जी, प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह जी व सभी अध्यापक उपस्थित रहे।