प्रतापगढ़ः स्कूल की फिटनेस समाप्त वाहनों का सार्वजनिक मार्ग पर संचालन कदापि न किया जाये - एआरटीओ
July 08, 2025
प्रतापगढ़। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बी0के0 सिंह ने मंगलवार को बताया है कि कार्यालय अभिलेखानुसार जनपद प्रतापगढ़ में विद्यालय में संचालित 493 वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गयी है। उन्होने सम्बन्धित सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्योध्प्रबन्धकों को सूचित किया है कि उनके द्वारा अपने स्कूल की फिटनेस समाप्त वाहनों का सार्वजनिक मार्ग पर संचालन कदापि न किया जाये। यदि स्कूल के बच्चों को ले जाते हुये अथवा किसी अन्य उद्देश्य से सार्वजनिक मार्ग पर संचालित पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सम्पादित की जायेगी एवं किसी ऐसी फिटनेस समाप्त वाहन से कोई घटना कारित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय के प्रबन्धकध्प्रधानाचार्य की होगी। सभी प्रधानाचार्योध्प्रबन्धकों को सूचित किया है कि वह अपने विद्यालयों में संचालित वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन परिवहन विभाग एवं चरित्र का सत्यापन पुलिस विभाग से कराना सुनिश्चित करें।