Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः तुलसीसदन में जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठीध्किसान मेला कार्यक्रम का किया गया आयोजन! योजनाओं सम्बन्धी लगायी गयी प्रदर्शनी का विधायक, डीएम, भाजपा जिलाध्यक्ष व किसानों ने किया अवलोकन


प्रतापगढ़। कृषि की नवीनतम तकनीक से खरीफ 2025-26 में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उद्देश्य से जनपद में कृषि निवेशों, खाद, बीज, सिंचाई, विद्युत इत्यादि की उपलब्धता एवं तकनीकी प्रचार प्रसार हेतु सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत तुलसीसदन (हादीहाल) में जनपद स्तरीय खरीफ किसान मेलाध्गोष्ठी तथा कृषक वैज्ञानिक वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों व किसानों व जनसामान्य द्वारा तुलसीसदन परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से सम्बन्धित लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की गयी। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव द्वारा विभागीय कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया गया। कृषकों को रबी फसलों की तकनीकी जानकारी केवीके कालाकांकर के वैज्ञानिक डा0 प्रदीप कुमार, डा0 यातेन्द्र कुमार द्वारा कृषकों को विस्तार से तकनीकी जानकारी दी गयी। खरीफ की फसल में उत्पादकता बढ़ाने हेतु तथा किसान मेले में कृषि विभाग के विभिन्न अनुभागों क्रमशः प्रसार अनुभाग, मृदा परीक्षण, कृषि रक्षा, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खरीफ उत्पादकता गोष्ठी कार्यक्रम का मुख्य महत्व किसानों को खरीफ फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए, नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों, उन्नत बीजों, उर्वरक प्रबंधन, कीट नियंत्रण, सिंचाई व्यवस्थाओं, सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। किसान भाई कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाये और अपनी आय में वृद्धि करें। विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने किसानों को खरीफ की खेती में उत्पादन बढ़ाने समेत विभिन्न लाभकारी जानकारी दी। खरीफ गोष्ठीध्किसान मेला एवं कृषक वैज्ञानिक वार्ता कार्यक्रम से किसानों को उनकी उपज को बढ़ाने, लागत को कम करने और बेहतर मुनाफा कमाने में मदद मिलेगी। गोष्ठी का उद्देश्य किसानों की उत्पादकता बढ़ाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार और कृषि विशेषज्ञों के बीच समन्वय स्थापित करना है। इस मौके पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने भी किसानों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उपज व मुनाफ बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि देश को एक विकसित अर्थव्यवस्था के रूप में हम तभी स्थापित कर सकते है जब किसानों को विकास की मुख्य धारा में लायेगें। माननीय प्रधानमंत्री की नीतियोंध्योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसानों के कर्ज माफी योजना आदि के द्वारा किसानों की आय में वृद्धि हो रही है। किसानों के लिये केन्द्र सरकार द्वारा जितनी भी योजनायें चलायी जा रही है उसके क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश नम्बर एक पर है। उन्होने किसानों से कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है। किसान भाईयों को यदि उर्वरक सम्बन्धी कोई समस्या आये तो तत्काल मोबाइल फोन पर सूचित करें जिससे सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के उपरान्त उपस्थित अतिथियों द्वारा निःशुल्क मिनीकिट के अन्तर्गत किसानों को रागी, ज्वार, कोदो, सांवा, बाजरा के बीज का वितरण तथा 05 किसानों को प्रतीक स्वरूप मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया गया।  इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी चमन सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कृषि विभाग के कर्मचारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृषि विभाग के तकनीकी सलाहकार सुनील कुमार सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |