बाराबंकीः हाईवे पर भीषण टक्कर में पिकअप चालक की दर्दनाक मौत, ट्रेलर चालक फरार
July 06, 2025
रामनगर/बाराबंकी। एक परिवार का सहारा और उम्मीद का चिराग शनिवार रात नेशनल हाईवे पर हमेशा के लिए बुझ गया। लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबा ढाबा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 40 वर्षीय पिकअप चालक अनिल मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और अनिल स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गए।शनिवार रात करीब 11 बजे, अनिल मिश्रा अपनी पिकअप से लखनऊ की ओर बढ़ रहे थे। रास्ते में ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी गाड़ी सामने से आ रहे भारी ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग सहम उठे और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।स्थानीय निवासी मोहम्मद नईम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रामनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे और उनकी टीम ने जेसीबी की सहायता से बुरी तरह क्षतिग्रस्त पिकअप को काटकर अनिल मिश्रा को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल अनिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।हड़ौरा निवासी अनिल मिश्रा एक मेहनतकश और जिम्मेदार इंसान थे। उनकी असमय मृत्यु की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। बूढ़े माता-पिता और रोते-बिलखते बच्चों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे।टक्कर के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।