Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः किसान यूनियन ने स्वैच्छिक रक्तदान से रची मानवता की मिसाल


बाराबंकी। किसी की रगों में बहने वाला लहू जब किसी और की जान बचा ले, तो वही मानवता का सबसे बड़ा उत्सव बन जाता है।इसी संदेश को साकार करते हुए रविवार को जिला चिकित्सालय  के ब्लड बैंक में भारतीय किसान संगठन एवं भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में किसानों और युवाओं ने प्रेम, सेवा और त्याग का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया।हर माह की तरह इस बार भी शिविर में उमड़े रक्तवीरों ने यह साबित कर दिया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। अनिल यादव, राजकुमार यादव, राकेश कुमार यादव, उमेश कुमार रावत, वीरेंद्र कुमार, देशराज, अजय यादव, और सुनील कुमार यादव जैसे जांबाजों ने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान कर न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान दिया, बल्कि समाज को एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया।

शिविर में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सिंह ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा, एक बोतल रक्त किसी अनजान व्यक्ति को नई जिंदगी दे सकता है। यह सेवा नहीं, बल्कि सच्चा मानव धर्म है।

जिला परामर्शदाता पंकज वर्मा ने भी रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी और युवाओं से नियमित रूप से इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने की अपील की।ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मनीष यादव की सक्रिय भूमिका से सुसंगठित शिविर में मंडल अध्यक्ष सतीश चंद्र मौर्य, युवा मंडल अध्यक्ष राहुल वर्मा, जिलाध्यक्ष के के यादव, महिला जिलाध्यक्ष ममता यादव समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनके चेहरे पर गर्व और सेवा का भाव झलकता रहा।

यह आयोजन न सिर्फ रक्तदान का अवसर था, बल्कि यह एक जीवंत प्रमाण था कि जब किसान, युवा और संगठन एकजुट होते हैं, तो समाज में आशा और मानवता की नई रेखाएं खिंचती हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |