बाराबंकीः बूथ स्तर तक मजबूत संगठन ही बनेगा बदलाव की नींव - डॉ. पीएल पुनिया
July 12, 2025
बाराबंकी। संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य केवल कमेटियों का गठन नहीं, बल्कि संघर्षशील और जागरूक कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक खड़ा करना है, ताकि वे समाज में व्याप्त कुरीतियों और अन्याय के खिलाफ लड़ सकें। उन्होंने कहा, “जब हर बूथ पर जुझारू कार्यकर्ता खड़ा होगा, तभी राहुल गांधी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना संभव होगा।यह बाते कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत शुक्रवार को त्रिवेदीगंज, हैदरगढ़ और सुबेहा ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि डॉ. पुनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी दिनेश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने की।श्री पुनिया ने कहा कहा कि जैसे ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, उसी तरह प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्ष को जल्द से जल्द न्याय पंचायत और बूथ स्तर तक अपनी टीम का गठन करना चाहिए। यह अभियान संगठन को नई ऊर्जा देने के साथ-साथ सामाजिक बदलाव की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगा।इस अवसर पर प्रदेशीय जनपदीय प्रभारी दिनेश सिंह ने कहा कि यह अभियान पुराने और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने, उनका मनोबल बढ़ाने और संगठन के प्रति उत्साह जगाने का कार्य करेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि, प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है। हत्या, बलात्कार, डकैती और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। भाजपा सरकार जनता को डर और अन्याय की ओर धकेल रही है।कार्यक्रम में पूर्व विधायक मीता गौतम, राम हरख रावत, अजीत वर्मा, सुशील वर्मा, राजकुमार सिंह, दीपक तिवारी, अतुल सिंह, अरुण मौर्य, दिनेश अवस्थी, सिराज अहमद, गुरूशरण श्रीवास्तव, शिवनारायण रावत, ब्रजेश शुक्ला समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।