बेवर/मैनपुरी। बेवर क्षेत्र में कांवड़ रूट का उपजिलाधिकारी भोगांव,एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी भोगांव ने निरीक्षण किया।इस दौरान कांवड़ मार्ग पर गड्ढों को भरने के लिए उपजिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कंपनी को 24घण्टे का समय दिया है।
शनिवार को उपजिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा, सीओ सिटी अरुण कुमार,क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने कांवड़ रूट फर्रुखाबाद मार्ग स्थित काली नदी पुल तक निरीक्षण किया।इस दौरान ब्रह्मदेव आश्रम के निकट सड़क पर गड्ढों को लेकर उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा ने निर्माणाधीन कंपनी को 24घण्टे में सड़क पर हुए गड्ढों को भरने के निर्देश दिए हैं।वहीं बेवर इटावा रोड पर भी एक डेढ़ किलोमीटर तक सड़क उखड़ी पड़ी है।विगत पिछले दिनों में भी उक्त सड़क को पूर्ण कराए जाने को लेकर निर्देश दिए गए थे लेकिन कंपनी द्वारा गड्ढों में मिट्टी आदि डलवावर लीपापोती करा दी थी।निरीक्षण दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।