रामनगर/बाराबंकी। श्रावण माह की पावन बेला में उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल लोधेश्वर महादेव धाम में रविवार दोपहर एक विशेष दृश्य देखने को मिला, जब जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय श्रद्धा से सिर झुकाए भगवान भोलेनाथ के दरबार में पहुंचे। आगामी सोमवार को शुरू होने वाले श्रावण मेले की तैयारियों का उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर अभरण सरोवर तक बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, चेंजिंग रूम और सुरक्षा प्रबंधों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने हर श्रद्धालु की सुरक्षा, सुविधा और सहजता को सर्वोपरि रखते हुए अधिकारियों से कहा, श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए हम सबको मिलकर हर संभव प्रयास करना होगा।निरीक्षण के बाद डीएम और एसपी ने लोधेश्वर महादेव के गर्भगृह में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। उन्होंने भगवान शिव से जनकल्याण, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु भी भावविभोर हो उठे।डीएम ने कहा कि श्रावण मास का मेला आस्था, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसी ऐतिहासिक परंपरा को सहेजने और संचालित करने का अवसर मिला है।उन्होंने बताया कि पूरे श्रावण माह चलने वाले इस मेले को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पीएसी की बटालियन और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है।इस मौके पर एसडीएम विवेकशील यादव, तहसीलदार विपुल सिंह, सीओ गरिमा पंत, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, चैकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।