संग्रामपुर: शैक्षिक एवं मनोरंजक गतिविधियों का हुआ आयोजन
July 26, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। आज की गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संग्रामपुर में विभिन्न शैक्षिक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया मीना मंच कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में कक्षा की बालिका द्वारा काल्पनिक पात्र मीना के बारे में बताया गया। मीना बहुत ही प्यारी पात्र है। मीना का जन्म अनपढ़ समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए हुआ है ।मीना बालिकाओं को जीवन कौशल की धारा में से जोड़ती है ।मीना की तीन इच्छाएं हैं स्वच्छ एवं सुरक्षित पीने का पानी सभी के द्वारा शौचालय का प्रयोग करना भोजन के पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना। बालिकाओं द्वारा विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में टोल फ्री नंबर के बारे में भी बताया गया। वर्तमान में चल रहे श्रावण मास के लोकप्रिय सावन के लोकगीत भी गाए। कक्षा 8 की छात्रा कोमल मौर्य और कक्षा 7 की छात्रा श्रेया मिश्रा द्वारा सावन मधुर गीत सुनाया गया। इस अवसर पर शिक्षिकाएं सीमा सीमा मनीता यादव मालती देवी कविता रीना सिंह ज्योति मौर्य आदि उपस्थिति रही खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर श्री शशांक मिश्रा द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।