शुकुलबाजार: शेखपुर भंड़रा में अन्नपूर्णा भवन निर्माण को लेकर विवादः थाना अध्यक्ष ने चालीस लोगों के खिलाफ की निरोधात्मक कार्यवाही
July 26, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखपुर भंड़रा गांव में अन्नपूर्णा भवन के निर्माण को लेकर विवाद सामने आया है। ग्राम प्रधान की मांग पर गाटा संख्या 80 को राजस्व टीम व ग्राम पंचायत ने अन्नपूर्णा भवन निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव किया किंतु जगदीश मल्लाह ने इस जमीन को अपनी कृषि पट्टे की जमीन बताते हुए भवन निर्माण पर रोक लगाई शनिवार को थाना समाधान दिवस में विपक्षी ने चालीस ग्रामीणों के साथ स्थानीय थाना परिसर में पहुंचकर राजस्व कर्मियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मामले की जांच में विवादित भूमि आज भी राजस्व अभिलेखों में बंजर दर्ज है स्थानीय पुलिस ने राजस्व कर्मियों पर दबाव बना रहे चालीस लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही किया है। इस मामले के संबंध में तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि गाटा संख्या 80 की भूमि अभी भी बंजर खाते में दर्ज है कई बार शिकायतकर्ता से अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया लेकिन शिकायत करता अभी तक कोई अभिलेख दिखा नहीं सका। ग्राम प्रधान का कहना है कि गांव के विकास कार्य मे ही कुछ लोग सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा बन रहे हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि राजस्व टीम पर दबाव बनाने और शांति भंग की आशंका को देखते हुए जगदीश सहित अन्य चालीस लोगों के खिलाफ निरोधात्मक करवाई की जा रही है।