संग्रामपुरः थाना दिवस हुआ आयोजित
July 26, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। अमेठी उपजिलाधिकारी आशीष सिंह व थाना संग्रामपुर प्रभारी बृजेश की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस पर 17 प्रार्थना पत्र आये इन्हीं में बुजुर्ग महिला पत्नी स्व राम फेर ने निवासी विशेषरगंज ने लिखित शिकायत की उनका बड़ा लड़का मनी जो मंदिर के पास समोसे की दुकान लगाता है दुकान से लौटने के बाद किसी बात को लेकर हमें घर से बाहर निकाल दिया।इसी तरह मधुपुर खदरी निवासी पत्नी अरुण कोरी ने लिखित शिकायत की गांव के रामधन सहित तीन लोग जबरन पुश्तैनी जगह पर जबरन कब्जा कर रहे हैं।सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई।
