प्रतापगढ़/बाबागंज । दो दिन पूर्व युवक का शव गांव में ही तालाब में उतराता हुआ मिला। युवक शुक्रवार शाम से ही गायब था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में लिखी थी। पानी में रहने से शव एकदम सड़ गया था। परिजनों की मदद से पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है।
महेशगंज थाना क्षेत्र के महेवामलकिया गांव का रहना वाला लवकुश तिवारी (32 वर्ष) पुत्र हरिनारायण तिवारी शुक्रवार को गाँव में ही भैंस चराने के लिए भैसों को लेकर गया था। शाम को सभी भैंसें वापस तो आ गई लेकिन वह वापस नही आया। परिजनों ने खाफी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं पता नही चला तो शनिवार को परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। रविवार को सुबह लवकुश का शव गांव में ही मॉडल स्कूल के पीछे तालाब में उतराता हुआ दिखा तो सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुँच गई। शव बाहर कराकर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। तालाब के बाहर मृतक के सभी कपड़े रखें हुए मिले।आशंका व्यक्त की जा रही है कि शायद किसी जानवर को निकालने के लिए लवकुश तालाब में गया रहा होगा और उसी तालाब में वो फंस गया। एसओ महेशगंज मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजकर अन्य कार्यवाही की जा रही है।घटना के सम्बंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।