कुंडा/ प्रतापगढ़।रविवार को हथिगवां थाना क्षेत्र के कोटिला अख्तियारी गांव में दो पक्षों में नाले के निर्माण को लेकर विवाद हुआ और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए,गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट करने लगे।इसके संबंध में तहरीर के आधार पर हथिगवां थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुंडा अमरनाथ गुप्ता के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी हथिगवां नंदलाल सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय कुमार मय हमराह उप निरीक्षक कुमार त्रिपाठी उपनि श्रीकांत मिश्रा कां अनिल यादव प्रथम का अशेष कुमार द्वारा देखभाल के दौरान टीम के साथ असं146/2025, वक्षित 06 अभियुक्तों थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटिला अख्तियारी से गिरफ्तार किया गया।इसी क्रम में थाना हथिगवां पुलिस टीम उप निरीक्षक प्रिंस तिवारी मय हमाराह उप निरीक्षक राखी सिंह व कां रेनू यादव कां नीलम द्वारा अ सं मुकदमा उपरोक्त से संबंधित तीन अभियुक्ता को थाना हथिगवां क्षेत्र अंतर्गत कोटला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों अभियुक्ता का विवरण,हीरालाल पटेल पुत्र राम सहाय पटेल, महेश पटेल पुत्र रामनारायण पटेल,अशोक पटेल पुत्र रामदुलारे पटेल, तीरथ पटेल पुत्र राम सजीवन पटेल, प्रकाश पटेल पुत्र राम सजीवन, पवन पटेल पुत्र राम सजीवन पटेल, मीनाक्षी पटेल पत्नी महेश पटेल,साधना पटेल पत्नी गणेश पटेल,सोना देवी पत्नी दशरथ लाल पटेल,निवासी कोटिला अख्तियारी थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
!doctype>