सोनभद्र। जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक द्वारा आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा केंद्रों पर उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था, अभ्यर्थियों की तलाशी प्रक्रिया, प्रवेश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी प्रबंध, ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की स्थिति का गहन अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए गए की परीक्षा में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने हेतु हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। नकलविहीन परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की कड़ाई से चेकिंग की जाए एवं किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही हो। इस मौके पर एडिशनल,सीओ,कोतवाल ,अपर सूचना अधिकारी मौजूद रहे।
!doctype>