बलिया: बीजेपी जिलाध्यक्ष ने आरओ प्लांट एवं ओपेन जिम का किया उद्घाटन
July 06, 2025
बलिया। जनपद में दुबहर ब्लॉक के दोपहीं गांव अंतर्गत बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि व भाई धर्मेंद्र सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख पुन्ना सिंह ने युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आरओ प्लांट एवं ओपन जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया। क्योंकि इन क्षेत्रों में आर्सेनिक पानी की वजह से लोग परेशान रहते हैं। इस अवसर पर मौजूद शत्रुघ्न पांडेय, देवव्रत दुबे समेत तमाम लोगों ने अतिथियों का फूल -मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस कार्य की सराहना की गई कि आरओ प्लांट के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा, इससे उनकी सेहत में सुधार होगा। इसके साथ ही ओपन जिम के माध्यम से युवाओं को शारीरिक व्यायाम करने का अवसर मिलेगा। इससे उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा।