गाजीपुरः नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट के लिए वर्चुअल असेसमेंट किया गया
July 24, 2025
गाजीपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व व डॉ मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभुनाथ,डी.सी.पी.एम.अनिल कुमार वर्मा के जिला स्तरीय प्रशासनिक सहयोग और डा० आर.पी.के सोलंकी मंडलीय कोआर्डिनेटर क्वालिटी के स्थानीय स्तर पर उपस्थित रहकर सहयोग करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के आयुष्मान आरोग्य मंदिर गाईं का राष्ट्रीय असेसर महाराष्ट्र निवासी डॉक्टर नीतिन कुमार मोहनलाल निमोडिया और तमिलनाडु निवासी नाइटेंगल एम.के द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट के लिए वर्चुअल असेसमेंट किया गया। छफ।ै के लिए हम विशेष रूप से जिला सलाहकार क्वालिटी अनिल शर्मा के विशेष आभारी हैं जिनके स्थानीय स्तर पर कुशल नेतृत्व में आज का पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ,जबकि उनकी तबीयत आज खराब चल रही थी।आयुष्मान आरोग्य मंदिर गाईं की सी.एच.ओ.नीलम मिश्रा और ए.एन.एम.प्रियंका सिंह ने असेसमेंट की समाप्ति पर दोनों असेसर का धन्यवाद देते हुए कहा कि शुरुआती समय में थोडी घबराहट महसूस हुई लेकिन धीरे दृ धीरे आप लोगो के सहयोग से असेसमेंट में आसानी हो गई और आप लोगों के सुझाव से बहुत कुछ सीखने को मिला है, तथा स्वतरू के कमियों का अहसास भी हुआ।ब्लॉक स्तर से अधीक्षक डॉ रवि रंजन,ए.आर.ओ.गौरव कुमार सिंह,बी.पी.एम.प्रेम प्रकाश राय बी.सी.पी.एम रियाज सुल्तान बैम आदिल अख्तर के अलावा अगल-बगल के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सी.एच.ओ.धनंजय पांडेय,पूनम भारती,खुशबू,शिखा सिंह और ए.एन.एम.शैलकुमारी रानी,डाटा आपरेटर राकेश,व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आर.के.उपाध्याय के अलावा स्थानीय सभी आशाएं और आशा संगिनी आदि लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।