अहरौरा/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के आनंदीपुर गांव के उत्तर तरफ स्थित मगन दिवाना पहाड़ी पर रविवार को सुबह लगभग ग्यारह बजे एक अधेड़ युवक का शव मिला। पहाड़ी पर संदिग्ध परिस्थितियों मे अधेड़ युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई।
शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने शव की पहचान 48 वर्षीय जैसराम बिंद पुत्र स्वर्गीय बंधन निवासी आनंदीपुर अहरौरा के रुप में किया तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की शव एक दो दिन पहले का लग रहा है और सड़ रहा था जिससे बदबू आ रही है। अजय सेठ ने बताया कि शव के पास से विषाक्त पदार्थ जैसा पैकेट मिला है जिसकी पैकेट में क्या है,इसकी जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।
जैसराम की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के ही पता चल पायेगा। मृतक की पत्नी सीमा देवी व मां सुषमा देवी ने हत्या कर शव पहाड़ पर फेके जानें की आशंका जताई है। जब की उसको दो बच्चे भी है।