अमेठीः कांग्रेस नेता के निधन पर हुई शोक सभा
July 03, 2025
अमेठी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि तिवारी की आकस्मिक मृत्यु से जनपद अमेठी में शोक की लहर है। आज गौरीगंज स्थित कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में समस्त कांग्रेसजन एकत्रित हुए और उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। तिवारी जी ने अपने जीवनकाल में पार्टी और समाज के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया। उनकी निष्ठा और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। कांग्रेस परिवार उनकी स्मृति को नमन करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।