गौरीगंज: कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, दिया ज्ञापन, कहा- युवाओं व बेरोजगारों को प्रताडित कर रही योगी सरकार
July 03, 2025
गौरीगंज/अमेठी। कांग्रेस पार्टी के सैकडो नेताओ ने कल बीजेपी सरकार को घेरते हुये जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। उक्त दौरान कांग्रेसी नेताओ ने अपने ज्ञापन मे कहा कि उ०प्र० सरकार युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों के प्रति पूरी तरह उदासीन रवैया अपनाये हुए है और उन्हें हर तरह से प्रताडित करने का कार्य कर रही है। अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने 5 हजार प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय लिया है, जो युवा, छात्र और बेरोजगार विरोधी निर्णय है। कई जिलों में तो 1 जुलाई से ही मर्ज भी कर दिये गये हैं। इसका व्यापक दुष्परिणाम सुदूर गांव के बच्चों को पड़ेगा, क्योंकि उन्हें दूसरे गांवों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें और उनके अभिभावकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही मिड डे मील के तहत जो रसोइया स्कूलों में खाना बनाते थे, उनकी नौकरी तो चली ही जायेगी, बी.एड्. व बी.टी.सी. डिग्री धारक युवाओं को नौकरी की भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। उ०प्र० सरकार का यह कदम हर तरीके से युवाओं, छात्रों और बेरोजगार नौजवानों के हितों के विपरीत है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस जनविरोधी निर्णय की घोर निंदा करती है। जगदीशपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विजय पासी ने कहा भाजपा सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि योगी सरकार गरीब और दलित विरोधी है। पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी ने कहा कांग्रेस शिक्षा का अधिकार कानून लाया कि सब पढ़े सब बढ़े लेकिन भाजपा का यह कृत्य अति निंदनीय है। कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा अध्यापक युग निर्माता और छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता है लेकिन भाजपा सरकार इनके साथ खिलवाड़ कर रहीं है । उक्त अवसर पर ठाकुर इसराक, अर्जुन पासी,शत्रुहन सिंह, धर्मराज बहेलिया,राजीव सिंह, राम बरन कश्यप,रामदत्त यादव, राम लखन शुक्ल,मनीषा चैहान अध्यक्ष नगर पालिका जायस, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।