अमेठीः सड़क पर खुला नाबदान का पानी
July 03, 2025
अमेठी। विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा इंटौरी गांव से होती हुई पुन्न पुर जाने वाले सड़क मार्ग में जुड़ने वाला संपर्क मार्ग पर पानी भरा रहता है। इटौरी गांव के निवासियों को पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण नाबदान का पानी सड़क पर खोल देते हैं जिसके कारण इस रास्ते पर आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी समस्या होती है बरसात का समय चल रहा है पानी भरने की संभावना कहीं भी हो सकती है लेकिन इंटौरी गांव में इस स्थान पर साल भर पानी भरा रहता है। ग्रामीणों का कहना है गांव में सड़क के किनारे पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है जिसके कारण घर में उपयोग होने वाला पानी नाबदान के रास्ते सड़क पर फैला रहता है। उनका मानना है कि इससे हम लोगों को भी परेशानी होती है तो राहगीरों को तो बहुत बड़ी परेशानी होगी लेकिन समस्या यह है की नाब- दान का पानी कहां निकले।