लखनऊ: माननीय पार्षद श्रीमती गीतादेवी गुप्ता जी ने की लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी जी से शिष्टाचार भेंट
July 26, 2025
लखनऊ । आज माननीय पार्षद श्रीमती गीतादेवी गुप्ता जी ने लखनऊ महानगर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों के बीच विकास कार्यों, क्षेत्रीय समस्याओं और भविष्य की योजनाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।श्रीमती गीता देवी गुप्ता जी ने अपने वार्ड से संबंधित प्रमुख आवश्यकताओं, नागरिक सुविधाओं के विस्तार एवं अधूरे पड़े विकास कार्यों की जानकारी अध्यक्ष महोदय को दी। इस पर श्री आनंद द्विवेदी जी ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि संगठन एवं जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है।यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें विकास के प्रति समर्पण और साझा कार्यनीति की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।