लखनऊः समूह के सदस्यों ने संचालिका सहित उसके बेटों पर लगाया लाखों रूपये हडप गाली गलौज धमकी का आरोप
July 26, 2025
लखनऊ । आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने समूह से जुड़े अन्य सदस्यों संग मिलकर समूह संचालिका सहित उसके बेटों पर समूह के नाम पर लाखों रूपये हड़प गाली गलौज धमकी देने का आरोप लगा नामजद शिकायत की है।आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित आरती नगर गढ़ी कनौरा निवासी दशरथ कुमार पुत्र स्व राम नरेश के अनुसार शांती देवी, रुबीना, बलीराम साहनी, अनूप कुमार गुप्ता, कललूराम तिवारी किशन साहू, विवेक साहू, सजीवन सहित उनलोगो ने महिल समूह कर संचालिका सरस्वती साहू एवं उनके दोनों बेटे के यहां समूह का नियमित जमा किया। हम लोगों से कुल 784300.00 रूपये ले लिया है तथा हम लोगों का पैसा गबन कर रही है। आरोप है कि बीते 19 जुलाई की सुबह जब उक्त लोगों द्वारा पैसा मांगने उसके घर गए तो सरस्वती साहू, मनीष साहू, और दिलीप साहू ने गाली गलौज देते हुए पैसा नहीं देने की बात कह दोबारा दिखाई देने पर जान से मार देने का आरोप लगा नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।