प्रतापगढः अर्थव्यवस्था की खराबी के चलते किसान की दुर्दशा पर क्षमायाचना करे मोदी सरकार- प्रमोद तिवारी
July 03, 2025
ललगंज/प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर गरीब किसानों पर लगातार बढ़ रहे कर्ज को लेकर कड़ा हमला बोला है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल पाने के कारण महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक गरीब किसान को बैल तक नसीब न हो पाना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने लातूर मंे मजबूर बुजुर्ग किसान को खेती के लिए बैल की जगह खुद हल के साथ खेत की जुताई की घटना को शर्मनाक एवं असहनीय करार दिया है। उन्होनें कहा कि महाराष्ट्र के लातूर में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार है। जिले के गरीब बुजुर्ग किसान अंबादास पवार को गरीबी के कारण अपने बैल बेचने पड़े। उन्होनंे कहा कि इस गरीब किसान परिवार के पास ट्रैक्टर से जुताई का किराया तक अदा करना नामुमकिन हो गया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि बुजुर्ग किसान को अपनी बेबस पत्नी मुक्ताबाई अंबादास पवार के साथ खेत में खुद बैल की जगह हल से जुताई करता देख हर देशवासी का हृदय पीड़ा से भर गया है। उन्होने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया कि आंकड़ेबाजी के सहारे देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के दावे पर बेबस किसान की तस्वीर अर्थव्यवस्था की बदहाली का कड़वा सच उजागर कर गयी है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र में ही कर्ज के बोझ से दबे पांच सौ सरसठ किसानों का आत्महत्या करना गंभीर चिन्ताजनक रहा है। उन्होने आरबीआई की ताजा रिपोर्ट के हवाले से कहा कि यह चिन्ताजनक है कि इस समय पिछले दो वर्षो में प्रति व्यक्ति का कर्ज नब्बे हजार से चार दशमलव आठ लाख हो गया है। उन्होेने कहा कि सरकार की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के चलते विदेशी कर्ज का बोझ भी लगातार बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि आम आदमी की आमदनी का पचीस दशमलव सात प्रतिशत इस कर्ज को चुकाने में व्यय हो रहा है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के चलते चंद पूंजीपति ही मुनाफा कमा रहे हैं। वही उन्होने कहा कि देश का गरीब और किसान कर्ज में डूब रहा है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार सिर्फ झूठे जुमलों व आंकड़ेबाजी से अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में कमियों पर पर्दा डाल रही है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार के राज में किसान और गरीब तबका अपनी गाढ़ी कमाई की कीमत भी नहीं पा रहा है। उन्होने मोदी सरकार से किसानों की दुर्दशा के मददेनजर देश से अविलम्ब क्षमायाचना किये जाने की भी कडी मांग उठाई है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का बयान गुरूवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।