लखनऊ: दोहरे हत्याकांड से हड़कम्प! डबल मर्डर से दहला लखनऊ, दामाद ने सास- ससुर की चाकू से गोदकर की हत्या
July 03, 2025
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित गढी कनौरा गांव में डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। दामाद ने ही अपनी सास और ससुर की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू की। वही मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि मूल रूप से आलमबाग के गढी कनौरा में रहने वाले अनंत राम ने अपनी बेटी पूनम की शादी जगदीप से की थी। पति पत्नी में आपस में विवाद होने पर पूनम अपने माता-पिता के साथ लगभग 5 वर्ष से रह रही थी। वहीं जगदीप बुधवार को अपनी पत्नी और ससुर से बात करने गढी कनौरा पहुंचा था. बातचीत के दौरान ही विवाद बढ़ने पर जगदीप में चाकू से गोदकर अपने सास और ससुर को घायल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई. आनन फानन में पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.।इसी दौरान मोहल्ले वालों ने जगदीप को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पूरे मामले पर डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात 09 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गढी कनौरा गांव में एक युवक ने अपने सास और ससुर को चाकू से गोदकर घायल कर दिया है।सूचना पाकर पहुंची पुलिस में दोनों घायलो को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। पब्लिक ने जगदीश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।