Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न! मॉडल ग्रामों के कार्यो में लापरवाही बतरने पर एडीओ पंचायत शिवगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी


प्रतापगढ़। जिले में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला स्वच्छता समिति की  गुरुवार को बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा की जिसमें व्यक्तिगत शौचालय, निर्माण कार्य, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के कार्य, शौचालय सत्यापन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट, डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने, शौचालय की अवशेष धनराशि निर्गत किये जाने, मॉडल ग्रामों, स्वच्छ सर्वेक्षण-2025, फिकल स्लज मैनेजमेन्ट सिस्टम लिकेज, गोवरधन योजना आदि की समीक्षा की गयी। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट के सम्बन्ध में कोई भी स्पष्ट जानकारी न देने पर सीडीओ ने जिला समन्व्यक को चेतावनी जारी करते हुये निर्देशित किया कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट के सम्बन्ध में सम्पूर्ण सूचनायें उपलब्ध करायें। सीडीओ ने निर्देशित किया कि मॉडल ग्रामों को शत् प्रतिशत पूर्ण कराया जाये जहां पर किसी भी प्रकार की समस्या है ऐसे प्रकरणों के विवाद को सुलझाकर कार्य को पूर्ण कराया जाये। मॉडल ग्रामों के कार्यो में लापरवाही बतरने पर एडीओ पंचायत शिवगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये एवं डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि एडीओ पंचायत के कार्यो की मानीटरिंग की जाये। उन्होने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 का शत् प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाये। रेट्रोफिटिंग शौचालय के सम्बन्ध में बताया गया कि रेट्रोफिटिंग शौचालय एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो शौचालयों को अधिक टिकाऊ, कुशल और सुविधाजनक बनाने में मदद करती है. यह न केवल व्यक्तिगत घरों के लिए फायदेमंद है, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन जैसे सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए भी महत्वपूर्ण है जिस पर सीडीओ ने रेट्रोफिटिंग शौचालय के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |