बीसलपुर। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक महिला की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला रजविंदर कौर ने स्थानीय पुलिस से कार्यवाही न होने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य महिला आयोग और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई थी।
तीन साल पहले विवाह बंधन में बंधी रजविंदर कौर ने तहरीर में बताया कि विवाह के शुरुआती दो वर्ष ठीक रहे, लेकिन उसके बाद ससुराल पक्ष द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पुलिस ने पति नानक सिंह, ससुर कलविंदर सिंह, सास वचन कौर और ननद रानी कौर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच जारी है।