शाहबाद। रविवार को शाहबाद में एक युवती की स्कूटी फिसलकर गिर गई। हादसे में स्कूटी सवार छावड़ा निवासी गुड़िया गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको उपचार के लिए शाहबाद के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने युवती को उपचार देकर घर भेज दिया।
उधर जिला सम्भल निवासी अंजार भी सड़क हादसे में घायल हो गए। अंजार को भी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।