सूरतगंज /बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। खेत से मोबाइल लेकर लौटते समय नाले में गिरी छोटी बहन को बचाने के प्रयास में बड़ी बहन भी डूब गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है, वहीं परिजन बदहवास हालत में हैं।जानकारी के अनुसार, तुलसीपुर मजरे पर्वतपुर निवासी सुनील वर्मा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रविवार को वे फार्म हाउस में खाद डालने गए थे, जबकि घर पर पत्नी सुशीला, बेटियां शिव देवी (उम्र 15), कंचन ( उम्र 13), नेहा ( उम्र 5) और दस माह का बेटा सूर्यवंश मौजूद थे।दोपहर करीब 11 बजे आंगनबाड़ी वर्कर ई-केवाईसी व फेशियल रिकॉग्निशन के लिए घर पहुंची थी। लाभार्थी के मोबाइल पर ओटीपी आने के चलते शिव देवी और कंचन अपने पिता से मोबाइल लेने फार्म हाउस गईं। लौटते वक्त तुलसीपुर प्राइमरी स्कूल के पास नाले को पार करते समय कंचन फिसलकर पानी में गिर गई। बहन को डूबता देख शिव देवी उसे बचाने के लिए कूद पड़ी, लेकिन दोनों गहरे पानी में समा गईं।जब काफी देर तक बहनें घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान नाले के पास शिव देवी की चप्पल और मोबाइल मिला, जिससे अनहोनी की आशंका गहराई। ग्रामीणों की मदद से जब नाले में तलाश की गई, तो दोनों बहनों के शव बरामद हुए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सगी बहनों की एक साथ हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।