मिर्जापुर: वन विभाग की घोर लापरवाहियों के चलते ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से हो रहें वंचित,वन विभाग बना मूकदर्शक
July 27, 2025
राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय क्षेत्र के नदीहार ग्राम पंचायत के साथ दर्जनों गांवों के ग्रामीण , लगातार एक हफ्ते से बुनियादी सुविधाएं (सड़क,बिजली, पानी) से वंचित हो रहे हैं। इसका कारण वन विभाग बताया जा रहा है। गौरतलब हो कि नदीहार बाजार के सड़क किनारे,आधा दर्जन से भी अधिक विशालकाय पेड़ सूख कर जर्जर हो गये है। हवा के साथ हल्की बारिश में आये दिन एक-एक करके बाजार में जमींदोज हो रहे हैं। जिसके प्रभाव में सड़क के किनारे से संचालित बिजली के खंभे टूटकर ध्वस्त होने के साथ सड़क का आवागमन घंटों बाधित हो जाती है। इसके चलते नदीहार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कई बार वन क्षेत्राधिकारी सृकृत राकेश यादव को लिखित प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाया कि बाजार में स्थित सूखे जर्जर विशालकाय पेड़ों को कटवाकर वन विभाग सुपूर्द कर लें,लेकिन वन क्षेत्राधिकारी मामले को अनदेखा करते आ रहे हैं। वन विभाग इस संवेदनशील मामले को संज्ञान में नहीं ले रहा है। शनिवार के देर रात विशालकाय आम का पेड़ तीन बिजली के खंभे को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क पर गिर गया। घंटों आवागमन बाधित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस पेड़ हटवाकर आवागमन खुलवाया। इसके पहले,दो बार सोमवार,बुधवार को भी बाजार में सूखें पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। अभी आपूर्ति ठीक से बहाल हो पाती। उसके पहले शनिवार की देर रात फिर से बाजार में पेड़ गिरने से ग्राम पंचायत नदीहाल के साथ दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से पेयजल संसाधन, समरसेबल व जेट पंप जैसे पंपों को बिजली न मिलने से पेयजल समस्या गहराती चली जा रही है। बाजारवासी आशीष,अभय अंकित,एके सिंह,बंशी डब्ल्यू दिनेश,राजू का कहना है कि वन विभाग बचें हुए सूखे पड़ो को नहीं कटवाता तो ग्रामीण सड़क पर उतर आयेंगे और धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। अभी भी किसान इंटर कालेज नदीहाल के सामने सूखा हुआ विशालकाय जर्जर पेड़ खतरे की घंटी दे रहा है। वन विभाग लापरवाह बना हुआ है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी सुकृत राकेश यादव ने कहा जल्द से जल्द बजार से सूखे पड़ो का कटवाकर हटवा दिया जायेगा।