बीसलपुर/पीलीभीत। गुरुवार रात बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के दियोराजपुर गांव में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने युवक को बंधक बनाकर जेवरात व नकदी लूट ली और उसे साथ ले गए। बाद में सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़ित राजाराम पुत्र द्वारिका प्रसाद की पत्नी और बहू मायके गई थीं। रात को उनका पुत्र भगवान दास छत पर सो रहा था। बदमाशों ने चारा मशीन पर चढ़कर खपरैल के सहारे छत से घर में प्रवेश किया और भगवान दास को बंधक बनाकर झुमकी, गले का हार, टीका, तीन जोड़ी पायल व पांच हजार रुपये नकद लूट लिए। जाते समय भगवान दास को अपने साथ ले गए और गांव से दूर छोड़कर भाग निकले।सूचना पर पीआरवी 112 और दियोरिया पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक, सीओ बीसलपुर प्रगति चैहान, फॉरेंसिक टीम व प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह भी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।