पीलीभीत। गजरौला कला क्षेत्र के ग्राम पिपरिया भजा से शुक्रवार को शिवभक्तों का एक विशाल डाक कांवड़ जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। गांव के शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ कांवड़ यात्रा की शुरुआत की गई। श्रद्धालुओं ने बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और जयकारों के साथ यात्रा पर निकल पड़े।गांव की महिलाओं ने श्रद्धालुओं का तिलक कर पुष्प वर्षा के साथ विदाई दी। डीजे, बाजे और बाइक रैली के साथ पूरे गांव में भव्य भ्रमण हुआ। ष्बम बम भोलेष् के जयघोषों से माहौल शिवमय हो गया।
पूर्व ग्राम प्रधान सुखलाल कश्यप ने बताया कि यह गांव से निकली छठी डाक कांवड़ यात्रा है, और हर बार की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं में उमंग, श्रद्धा और भाईचारा देखने को मिला।इस पवित्र यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के नाम इस प्रकार हैं देवेंद्र पांडे, महेश कुमार, अनिल, इंद्रपाल, नंदलाल, विक्रम, जसवंत, शिव कुमार, सुरेंद्र, दीपक, लालता प्रसाद मौर्य, दीनदयाल, शिव पांडे, पवन, अमन, रूपेश, शिव शंकर, ओमपाल, अमन कश्यप, विशाल, संजीव, बबलू, प्रमोद, दिनेश, मनोज, वेद प्रकाश, राजू, मंगली प्रसाद, उमेश, अजय, कारण, बुद्ध सेन, सूरज, विशाल, विनोद, सुधीश, सर्वेश, सोमपाल, राजीव, वीरपाल, राम अवतार, अरविंद, लाल, संजय, रोहित, बंटी, मनोज वर्मा, नरेंद्र कश्यप, पप्पू, रामदास, मोहन स्वरूप, नन्हेंलाल, निखिल, बाबूराम, कुमार सेन, सौरभ, सुनील, सोनू, महेंद्र पाल, प्रदीप, भीमसेन और सोनू आदि।