तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, आसमान में छाया धुएं का गुबार
July 06, 2025
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक बार फिर पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने का मामला सामने आया है। यहां रविवार की सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सुबह के समय हुए इस विस्फोट से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। धमाके के बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल इस हादसे के बाद प्रभावित लोगों की सही संख्या के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु के शिवकाशी जिले में भी एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया था। यहां शिवकाशी में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में अचानक धमाका हो गया। इस हादसे में दो महिलाओं समेत कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक धमाके की आवाज काफी तेज थी। वहीं आग लगने की वजह से आसमान में धुएं का गुबार देखा गया। पुलिस के मुताबिक इस भीषण आग ने पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवाओं के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में भी ऐसे ही एक मामले में 35 लोगों की मौत हो गई। हाल ही में तेलंगाना की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया था। इस विस्फोट में 35 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई अन्य लोग घायल भी हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया। जिस केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ, वहां अलग-अलग तरह के रसायन तैयार करने का काम होता था। घटना के समय फैक्ट्री में लगभग 100 मजदूर काम कर रहे थे।