Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

यूके नेवी के फाइटर जेट को रिकवर करने तिरुवनंतपुरम पहुंची इंजीनियरिंग टीम


केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़े फाइटर जेट को रिकवर करने के लिए ब्रिटेन ने एक इंजीनरिंग टीम भेजी है। इस टीम के इंजीनियर भारतीय इंजीनियर और अन्य विशेषज्ञों के साथ मिलकर विमान को रिकवर करने की कोशिश करेंगे। ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटेन ने एक इंजीनियरिंग टीम को आपातकालीन डायवर्जन के बाद उतरे यूके एफ-35बी विमान का आकलन और मरम्मत करने के लिए तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात किया है।

ब्रिटिश उच्चायोग की तरफ से कहा गया “यूके ने रखरखाव मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सुविधा में एक स्थान की पेशकश स्वीकार कर ली है, और संबंधित अधिकारियों के साथ व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा कर रहे हैं। मानक प्रक्रिया के अनुरूप, यूके इंजीनियरों के आने के बाद विमान को स्थानांतरित किया जाएगा, जो आंदोलन और मरम्मत प्रक्रिया के लिए आवश्यक विशेषज्ञ उपकरण ले जा रहे हैं।"

ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने मदद के लिए भारत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा “यूके भारतीय अधिकारियों और हवाई अड्डे की टीमों के निरंतर समर्थन और सहयोग के लिए बहुत आभारी है।” इससे पहले विमान की इमरजेंसी लैंडिंग में सहयोग के लिए भी ब्रिटेन की तरफ से शुक्रिया अदा किया गया था।

तिरुवनंतपुरम से 100 नॉटिकल माइल दूरी पर ब्रिटेन का नेवी का शिप मौजूद है। शनिवार को F35 फाइटर जेट ने प्रशिक्षण उड़ान भरी, लेकिन मौसम खराब होने से शिप में लैंडिंग कामयाब नहीं हो पाई। कई बार की कोशिश के चलते ईंधन कम पड़ गया। इसके बाद ऑथोरिटी की अनुमति लेकर शनिवार रात करीब 9 बजे फाइटर फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति दी गई। नार्थ अरेबियन सी में ब्रिटिश और भारतीय नेवी का संयुक्त युद्धाभ्यास 9 और 10 जून को हुआ था। इसी युद्धाभ्यास में यूके नेवी के F35 फाइटर जेट ने भी हिस्सा लिया था।

यह विमान फ्यूल भरकर रवाना होने वाला था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तमाम कानूनी जांच के बाद लड़ाकू विमान को रिफ्यूलिंग की अनुमति मिलनी थी। इसके बाद दोबारा उड़ान भरने के लिए क्लीयरेंस दी जाती। शुरुआत में फाइटर जेट को डोमेस्टिक एयरपोर्ट के फ्लाइट हेंगर में रखा गया। हालांकि, इसके बाद प्लेन को पायलट रिकवर नहीं कर सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |