अमेठीः नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं वृक्षारोपण के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
July 10, 2025
अमेठी । गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ उल्लास पूर्वक मनाया गया। गुरुवार की सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गायत्री मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर हवन ,पूजन, संकल्प एवं वृक्षारोपण के साथ मनायज्ञं गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और समर्पण के लिए गुरुवार के दिन गुरु पूर्णिमा पर्व पर बड़ी संख्या में लोगों ने गायत्री शक्तिपीठ अमेठी में आयोजित विविध कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। परिव्राजक सच्चिदानंद तिवारी ने गायत्री महापुरश्चरण (सामूहिक रूप से चैबीस लाख गायत्री महामंत्र जप अनुष्ठान) का संकल्प कराया। चालीस दिनों तक चलने वाले गायत्री महापुरश्चरण साधना से जुड़कर श्रद्धालुओं ने नियमित गायत्री मंत्र जप का संकल्प किया। गायत्री साधकों ने परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर लोक कल्याण की कामना की। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए गायत्री परिवार के कार्यक्रमों को विस्तार देने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सत्प्रवृत्तियों के संवर्धन के लिए साधना और गायत्री से हर परिवार को जोड़ना होगा तभी गुरुदेव की युग निर्माण की संकल्पना को साकार किया जा सकेगा। इसके लिए सभी संकल्पवान, भावनाशील परिजनों का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर पर्यावरण संवर्द्धन एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ वृक्षारोपण भी किया गया । गायत्री महायज्ञ के बाद कन्या भोज में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ० चन्द्रावती सिंह, गायत्री सिंह, डॉ० आर०पी० सिंह, अखिलेश पांडेय, चिरौंजी लाल, डॉ० प्रवीण सिंह दीपक , लाल अशोक सिंह, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, राम यश मौर्य, सुभाष तिवारी, अशोक मिश्रा, घनश्याम वर्मा, सुशील जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।