पीलीभीत: खून से लिखा पत्र! बकाया भुगतान को लेकर पूर्व प्रधान पुत्र नाबिर अली मंसूरी ने जताई व्यथा
July 13, 2025
पीलीभीत। ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित भुगतान को लेकर नाराज पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र नाबिर अली मंसूरी ने एक बार फिर अपनी मांग को अनोखे अंदाज में उठाया है। बकाया भुगतान न होने से क्षुब्ध होकर उन्होंने जनपद के जिलाधिकारी को खून से पत्र लिखते हुए न्याय की गुहार लगाई है।नाबिर अली मंसूरी का कहना है कि ग्राम पंचायत से संबंधित कार्यों के बकाया भुगतान के लिए उन्होंने पूर्व में कई बार अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र दिए उच्चाधिकारियों द्वारा भी भुगतान हेतु आदेश जारी किए जा चुके हैं, इसके बावजूद ग्राम पंचायत अधिकारी भुगतान करने को तैयार नहीं हैं।इस रवैये से परेशान होकर नाबिर अली ने अपना दर्द खून से लिखे पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि समय रहते उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो वे उग्र कदम उठाने को विवश होंगे।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह मामला लंबे समय से लटका हुआ है और संबंधित अधिकारियों द्वारा टालमटोल की जा रही है। वहीं, नाबिर अली का यह कदम प्रशासनिक संवेदनशीलता की परीक्षा ले रहा है।अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन इस असामान्य अपील को गंभीरता से लेकर ठोस कार्रवाई करता है या यह मामला भी कागजों में दबकर रह जाएगा।