लखनऊः पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या के बाद पति ने भी दी जान, कहानी सुनकर हो जाएंगे हैरान ! माल थाना क्षेत्र के पकरा बाजार गांव का मामला
July 28, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के माल थाना क्षेत्र पकरा बाजार गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। बता दें कि मामूली विवाद के बाद युवक ने ईंट से कूच कर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या कर ली, हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या की असली वजह अभी तलाश नहीं पाई है। पुलिस के अनुसार खौफनाक वारदात की चश्मदीद 4 साल की मासूम के बयान के आधार पर तफ्तीश की जा रही है। माल थाना क्षेत्र पकरा बाजार गांव का रहने वाला रवि चंडीगढ़ में अपने सास-ससुर के साथ मजदूरी करता था। बीती 24 जुलाई को गांव आया था. वह अपने बीमार बहनोई को देखने के लिए गांव आया था। रवि शराब पीने का आदी भी था और अक्सर से झगड़ा करता था. रविवार (27 जुलाई) को रवि और उसकी पत्नी सीमा (25) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान रवि ने सीमा के सिर पर ईंटों से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त घर में तेज आवाज में गाना बज रहा था, जिससे पड़ोसियों को भनक नहीं लगी। कुछ देर बाद घर के बाहर खेल रही रवि का चार साल की बेटी पलक अंदर आई तो उसने मां को फर्श पर तड़पते देखा तो वह जोर-जोर से रोने लगी। पलक की चीख सुनकर आसपास के लोग घर की ओर दौड़े, अंदर का नजारा देखकर वे सन्न रह गए। पूरा घर खून से सना हुआ था और सीमा गंभीर रूप से घायल पड़ी थी। इस बीच रवि मौके से फरार हो गया, पड़ोसियों ने आननफानन सीमा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया,हालांकि, इलाज के दौरान सीमा की मौत हो गई,वहीं सोमवार सुबह रवि ने भी आत्महत्या कर ली। वहीं थाना प्रभारी माल नवाब अहमद के अनुसार,माल थाना क्षेत्र के पकरा बाजार गांव में पत्नी की हत्या के बाद पति रवि ने भी आत्महत्या कर ली है। सोमवार सुबह रवि का शव भी बरामद किया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।