उन्नाव। जिले के थाना अचलगंज क्षेत्र के जमुका गांव में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट से तनाव का माहौल है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।पहले मामले में बब्लू यादव ने बताया कि उनकी मसाला और पान की दुकान जमुका में देशी शराब के ठेके के पास है। जब उनका कारीगर करन दुकान पर था, तभी करन रावत और दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे। आरोपियों ने करन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
बब्लू ने जब बीच-बचाव करना चाहा तो आरोपियों ने उन्हें भी पीट दिया। इससे उनके पेट और कमर पर खरोंचें आईं। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। दूसरी ओर, तारा देवी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, उनकी 17 वर्षीय पुत्री सपना शाम को शौच के लिए घर से बाहर गई थी। तभी बब्लू यादव, करन रावत, राकेश यादव और सत्यम यादव ने सपना को गालियां देनी शुरू कर दीं।जब सपना ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इससे उसके दोनों हाथों में चोटें आईं। शोर सुनकर सपना के भाई सौरभ और गौरव जब उसे बचाने पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया। तारा देवी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया और मौके से फरार हो गए।दोनों मामलों में पीड़ित पक्षों ने थाना अचलगंज में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।