बाराबंकीः भारी बारिश से जलभराव, नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
July 13, 2025
रामसनेहीघाट/बाराबंकी। शनिवार रात हुई भारी बारिश के बाद नगर क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चैधरी व नायब तहसीलदार उमेश द्विवेदी के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सुमेरगंज स्थित शहीद मर्द बाबा की मजार के पास भारी जलभराव पाया गया। अध्यक्ष ने तत्काल जेसीबी और सफाईकर्मियों को बुलाकर नाले की सफाई कराई और जल निकासी सुनिश्चित कराई। साथ ही नाले पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया और स्थायी समाधान के लिए पक्की निर्माण योजना बनाने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान नगर में चल रहे नाली निर्माण व जल निकासी कार्यों की समीक्षा की गई। अध्यक्ष ने ठेकेदारों को कार्यों को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चैधरी ने संक्रमण से बचाव के लिए नियमित सफाई व ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के निर्देश दिए।