बाराबंकीः मातृत्व, परंपरा और उल्लास का संगम बना कृति पब्लिक स्कूल का सावन उत्सव! महिलाओं ने झूले, श्रृंगार और गीतों संग बिताए यादगार पल
July 13, 2025
बाराबंकी। सावन की हरियाली, परंपरा की छांव और मुस्कुराते चेहरे कुछ ऐसा ही नजारा रहा भगवानपुर स्थित कृति पब्लिक स्कूल में आयोजित विशेष सावन उत्सव में दिखा,जो पूरी तरह माताओं और महिला अतिथियों को समर्पित था। इस सुंदर आयोजन ने न सिर्फ महिलाओं को अपने व्यस्त जीवन से कुछ पल चुराकर खुशी के रंगों में रंगने का अवसर दिया, बल्कि एक सशक्त संदेश भी दिया मां खुश तो परिवार खुश।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. फरजाना शकील अली और लंबे समय से संस्था से जुड़ी माताओं द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने शिव तांडव और सावन गीतों पर अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया।हरियाली से सजे झूले, पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं, मधुर गीत, और सोलह श्रृंगार की छटा यह आयोजन जैसे किसी लोकगीत की जीवंत तस्वीर बन गया।कार्यक्रम के दौरान मेहंदी, हेयर स्टाइलिंग, नेल आर्ट, गायन, नृत्य और रैंप वॉक जैसी प्रतियोगिताओं ने महिलाओं में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया।