उन्नावः योगी सरकार बच्चों की शिक्षा छीनने का काम कर रही है - कुलदीप यादव
July 02, 2025
उन्नाव। जिले में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया को एक ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें 16 जून, 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर आदेश को तत्काल रद्द करने की मांग की गई।
जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि यह आदेश शिक्षा विरोधी है और इससे प्रदेश के 27,000 प्राथमिक विद्यालय बंद हो जाएंगे और उन्नाव जनपद के 336 विद्यालय बंद हो रहे हैं, जिससे लाखों बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार मदिरालय खोलने के रिकॉर्ड बना रही है, वहीं दूसरी ओर बच्चों की शिक्षा छीनने का काम कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया उत्तर प्रदेश को क्या चाहिए, पाठशाला या मधुशाला। कुलदीप यादव ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में विश्वस्तरीय सरकारी विद्यालय चला रही है, तो उत्तर प्रदेश सरकार क्यों नहीं? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह आदेश वापस नहीं लिया गया, तो आम आदमी पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने निम्न बिंदुओं पर आपत्ति जताईरूबिना स्पष्ट मानदंड के स्कूलों का मर्जर।शिक्षा के अधिकार कानून (त्ज्म्) का उल्लंघन।विद्यालय बंद होने से शिक्षकों, शिक्षामित्रों, रसोइयों की नौकरियों पर संकट।लाखों टीईटी पास युवाओं में बढ़ता अवसाद और बेरोजगारी। निजीकरण को बढ़ावा, मान्यता विहीन निजी स्कूलों को अनुमति।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिलामहासचिव शैलेंद्र उपाध्याय, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अधिवक्ता प्रदीप यादव,जिला अध्यक्ष यूथ विंग दीपू कुमार,यूथ विंग जिलामहासचिव भानु प्रकाश,छात्रसभा प्रदेश सचिव अमन सोनी, नगर अध्यक्ष मानसिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य रईस अहमद,अनिल सिंह उर्फ बब्बू विशाल सैनी सुमित गुप्ता सुनील गौतम दीपक कुमार राजपूत अरुण यादव नीरज सिंह विकास सिंह सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।